Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पवई विधानसभा अंतर्गत शाहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बघवार कला में महीनों से टूटी पड़ी पाइपलाइन सरपंच सचिव सहित प्रशासन सो रहा कुंभकरणी नींद


पन्ना : पवई विधानसभा अंतर्गत शाहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बघवार कला मै महीनों से टूटी पड़ी पाइपलाइन सरपंच सचिव सहित प्रशासन सो रहा कुंभकरणी नींद 

 मामला पन्ना जिले के शाहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बघवार कला के वार्ड क्रमाक 04 का है जहा नलजल योजना के अंतर्गत ग्राम मै पाइप लाइन द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा  जोकि महीनों से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन टूटी पड़ी है सरपंच सचिव सहित अन्य कर्मचारियों को जानकारी देने के बाद भी अब तक नहीं हुआ कोई सुधारक कार्य जहां सरकार दावा करती है हर घर नल एवं हर घर जल वही ग्राम पंचायत बघवार कला के नागरिक तराश रहे बूंद बूंद पानी को एवं टूटी हुई पाइप लाइन के कारण ब्यार्थ जा रक्षा गंदा पारी भरने को वार्ड वाशी है मजबूर उसने भी मारामारी होती दिखाई देती है कई बार महिलाओं के बीच मैं लड़ाई झगडे भी होते हुए देखे गय है कहने को तो सरकारो द्वारा कई प्रकार के नारे दिए जाते हैं जैसे की  जल ही जीवन है लेकिन जहा पीने को जल ही ना मिले और मिले भी तो इस तरह लड़ाई झगडे करते हुए तो आप अंदाजा लगा सकते है वहा जीवन का क्या हाल होगा टूटी हुई पाइप लाइन के कारण व्यर्थ जाता है हजारों लीटर पानी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से किया आग्रह जल्द से जल्द किया जाय सुधार कार्य जिससे ग्रामीणों को पीने योग्य पेयजल उपलब्ध हो सके एवं व्यर्थ जा रहे पानी को बचाया जा सके एवं जब हमारे संवाददाता ने पंचायत मुख्यालय जाकर पंचायत सचिव से संपर्क करने की कोशिश की तो पंचायत मुख्यालय में ताला लगा हुआ पाया गया एवं फोन से संपर्क करने की कोशिश करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया...

संवाददाता : लखन साहू

Post a Comment

0 Comments