
कुम्हारी/कुलुवा... खबर कुम्हारी थाना क्षेत्र के कुलुवा गांव से आ रही है। जहां आज 2 बजे अज्ञात कारणों के चलते भाटे हार में नरवाई में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि इस हादसे में लगभग 6 भैंसे आग की चपेट में आ गई। जिसमें तीन भैसे आग में झुलस गई।
किसान पदम सिंह लोधी पिता गजराज सिंह और मुन्ना ठाकुर के खेतों में स्थित नरवाई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में 3 ट्रांली पराली जल गई व 3 भैसें बुरी तरह झुलस गई जिसमें एक भैस की स्थिति दयनीय बतायी जा रही हैं और आग की चपेट से 2 ट्रांली पराली व कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए। जो मुन्ना ठाकुर के बताये जा रहे है।
जानकारी अनुसार आज लगभग 2 बजे अचानक कुलुवा गांव के भाटे हार के खेतों में कटे गेंहू की नरवाई में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि खेत में चर रही लगभग 6 भैसे आग में बीच में घिर गई। भैसे खेत से भागने का प्रयास करती रही। परंतु वह आग की चपेट में आ गई इस हादसे में 3 भैसें झुलस गई है
संवाददाता : चंदन सिंह लोधी
0 Comments