मामा कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को और विस्तृत स्वरूप देने का मन बना लिया है। मध्य प्रदेश में अब हर गांव में लाड़ली बहना सेना बनाई जाएगी। यह सेना गांव में सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी और जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखेगी रखेगीं। मुख्यमंत्री ने मंडला जिले में ऐलान किया कि प्रत्येक गांव में 11-11 बहनों की लाड़ली बहना सेना का गठन किया जाएगा, जो योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ़ आवाज उठाएगीं।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बबलिया देवरीकलॉ में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने उपस्थित महिलाओं से अपील की है , कि सभी बहनें 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपने आवेदन पूर्ण कर लें, ताकि हर पात्र बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल सके। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर नज़र रखने हेतु पहले ही अंत्योदय समिति बनाई जा चुकी है। लाड़ली बहना सेना को उसी योजना की महिला विंग कहा जा सकता है।
संवाददाता: पुष्पेंद्र सिंह
0 Comments