कहीं जगह 100 मीटर की दूरी पर लगे स्पीड ब्रेकर अब टूटे पड़े नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान
सिरोंज शहर में नगरपालिका द्वारा कई प्रमुख सड़कों के साथ ही कई गली, मोहल्लों की सड़कों में स्पीड ब्रेकर लगवाए गए हैं, लेकिन जहां एक और शहर की सड़कों एवं गली मोहल्लों के मार्गों में कई जगह चंद कदमों की दूरी पर लगे स्पीड ब्रेकर लोगों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। वहीं अब कुछ स्पीड ब्रेकरों के हिस्से कुछ माह में ही टूटने लगे हैं। जिनके कारण लोगों एवं वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ गई है।
स्पीड ब्रेकर के हिस्से टूटने से वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका लगने लगी है। यही कारण है कि नगरपालिका इन दिनों काफी चर्चा में है। शहर में नगर पालिका द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शहर की कई प्रमुख सड़कों के साथ ही कई गली मोहल्लों की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगवाए गए थे। लेकिन अब ये परेशानी का सबब बनने लगे। जिससे वाहन चालक काफी परेशान होते दिखाई देते हैं। स्पीड ब्रेकरों के टूटे हिस्से से वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका लगने लगी है। शहर के नवीन बस स्टैंड क्षेत्र में लगे स्पीड ब्रेकर कुछ दिन में ही उखड़ने लगे हैं। बस स्टैंड स्थित दुकानदार सलमान बताते हैं कि स्पीड ब्रेकर लगे अभी कुछ महीने ही बीते हैं कि अब धीरे धीरे यह स्पीड ब्रेकर टूटने लगे जिसके कारण इनमें कीले बाहर आ गए हैं जिनकी वजह से लोगों के वाहन पंचरहो रहे हैं। जबकि नगर की सबसे व्यस्तम सड़क होने की वजह से यह मार्ग दिन-रात सबसे ज्यादा चलता है।
गड्ढों वाली सड़क, ऊपर से स्पीड ब्रेकर कर रहे बेहाल शहर की कई सड़कों पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनपर भी स्पीड ब्रेकर लगा दिए गए हैं। एक तो इन सड़क पर गड्ढों के कारण वाहन काफी धीमी गति से चल पाते हैं। वहीं वाहनचालकों को सड़क पर गड्ढों के कारण काफी परेशानी होती है। ऊपर से इन मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने से वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ जाती है। जिन सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए हैं, उनमें से कई सड़कें गड्ढों में तब्दील है। लोगों का कहना है कि नपा को सड़कों के गड्ढों एवं सड़कों की जीर्णशीर्ण नालियों के सुधार की और ध्यान देना चाहिए।शहर की सड़कों एवं गलियों में कई जगह चंद कदमों की दूरी पर ही स्पीड ब्रेकर लगे हैं। चंद कदमों की दूरी पर बने स्पीड ब्रेकर लोगों की परेशानी का सबब बन गए है। हाजीपुर निवासी नरेंद्र पाटीदार बताते हैं कि नपा परिषद ने बिना इंजीनियरों की सलाह लिए यह स्पीड गए हैं।
100 मीटर की दुरी पर लगे स्पीड ब्रेकर
ब्रेकर लगवाए हैं, यदि सलाह ली होती तो कम दूरी पर यह स्पीड ब्रेकर नहीं लगे होते जिनके कारण लोग काफी परेशान हो रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ ब्रेकर लगाकर पैसा कमाना है इसीलिए जहा जरूरत नहीं है वहां पर भी ब्रेकर लगवाए।
संवाददाता : अंकेश पटेल
0 Comments