Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मड़ियादौ के हटा वर्धा मार्ग पर लगा जाम केस लेने जा रही 108 एम्बुलेंस जाम में फसी रही

 मड़ियादौ के हटा वर्धा मार्ग पर लगा जाम केस लेने जा रही 108 एम्बुलेंस जाम में फसी रही

हटा के मड़ियादौ थाना अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ियादौ में संचालित 108 एम्बुलेंश आज बाजार में जाम में फस गई। मड़ियादौ पुराना थाना के आगे जहॉ पर बसों का स्टॉपेज रहता है वहॉं पर यहॉ वहॉ वाहनों के खड़े हो जाने से वाहनों के आवागमन में आम लोगों को और बाहर से आने जाने वाले वाहनों में सफर कर रहे मुसाफिरों को जाम लग जाने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 108 एम्बुलेंस में कार्यरत पायलट राकेश यादव और ईएमटी लखन नामदेव ने बताया कि आज कारीबरा में अर्जेंट केस था, मरीज को ब्लड बोमोटिंग हो रही थी जिस कारण वहॉं जल्दी पहुॅचना आवश्यक था। लेकिन मडियादौ में सोसायटी के पास बड़े वाहन रखे होने के कारण आज 108 एम्बुलेस जाम में फस गई और हम लोग सही समय पर कारीबरा गांव नहीं पहॅुच पाये। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। 


वाहनों के इधर उधर रखे होने के कारण लगातार जाम की स्थिति बन रही है। बाजार में स्थित दुकानदारों द्वारा अपना सामान भी दुकान के 10 फुट रख लिया जाता है, लेकिन पंचायत द्वारा इस संबंध में कभी भी कोई नोटिश या कार्यवाही दुकानदारों पर नहीं की जाती जिस कारण वे लगातार अपनी दुकानों का सामान और आगे तक लाकर रखते जा रहे हैं। पंचायत और थाना पुलिस स्टॉफ को शीघ्र ही वाहनों के आवागमन हेतु दुकानों के बाहर रखे हुए सामानों को सड़क किनारे से हटवाने हेतु कार्यवाही किया जाना आवाश्यक हो गया है ताकि 108 में जा रहे अर्जेंट केस को सही समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सके।

संवाददाता : राहुल नामदेव

Post a Comment

0 Comments