Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 31 तक

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 31 तक

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान की अवधि अब 10 मई से 31 मई 2023 तक होगी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत प्राप्त नवीन दिशा निर्देशो के अनुसार क्रियान्वित की जाने वाली अतिरिक्त बिन्दुओं से कलेक्टर दीपक आर्य ने अवगत कराया
कलेक्टर दीपक आर्य ने शासन स्तर से जारी अतिरिक्त दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए बताया है कि नागरिकों को प्रदान की जाने वाली चिन्हांकित 67 सेवाओं से सम्बंधित आवेदन दो श्रेणियों के होंगे पूर्व से प्राप्त और लंबित आवेदन तथा नवीन प्राप्त आवेदन-पत्र प्राप्त किए जाएंगे। चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित ऐसे आवेदन जो नागरिकों द्वारा पूर्व से दिए गए हैं और अभी निराकृत नहीं हुए हैं या किसी कारण से लंबित हैं, ऐसे सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण इस अभियान के दौरान 31 मई 2023 तक किया जावेगा । कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 16 मई से 25 मई 2023 तक हर ग्राम और हर शहरी वार्ड में विशेष शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों में नागरिक इन 67 सेवाओं से सम्बंधित नवीन आवेदन दे सकते हैं, जिनको पृथक से पंजीकृत कर उनका निराकरण 15 जुलाई 2023 तक कराया जावेगा। इन 67 सेवाओं से संबंधित जिन आवेदनों को स्वीकार कर उनका अंतिम निराकरण कर दिया जाएगा, उनके इस आशय के प्रमाण स्तर पर वितरित किये जायेंगे। शिविरों में यदि चिन्हांकित 67 सेवाओं से इतर कोई आवेदन आता है, तो उसे भी पृथक से पंजीकृत कर समय सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित किया जावेगा ।कलेक्टर आर्य ने समीक्षा बैठक में बताया कि जहाँ तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण का प्रश्न है, अभियान के दौरान बजट संबंधी कारणों, नीतिगत कारणों या सिविल, उच्च न्यायालयों में प्रकरण लंबित होने जैसे कारणों से लंबित शिकायतों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जावेगा। प्रत्येक आवेदन, शिकायत के निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से दी जावेगी।

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments