Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुधनी में बनाए गए स्वच्छता पार्क में सफाई मित्र का कराया गया निकाह

 

बुधनी में बनाए गए स्वच्छता पार्क में सफाई मित्र का कराया गया निकाह

असहाय कचरा बीनने वाली सफाई मित्र को नगर परिषद बुधनी ने उपलब्ध कराया आवासस्वच्छता पार्क में गीले कचरे से किया जाता है जैविक खाद का निर्माण


नगर परिषद बुदनी में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन उत्पन्न ठोस अपशिष्ट के पूर्ण प्रसंस्करण एवं उपचार के लिए बांसापुर में स्वच्छता पार्क का निर्माण किया गया है। इस स्वच्छता पार्क में प्रतिदिन घर-घर से प्राप्त गीले कचरे से जैविक खाद का निर्माण तथा एमआरएफ सेंटर में सूखे-कचरे को विभिन्न श्रेणियों में अलग कर उपचार के बाद विभिन्न विक्रेताओं को विक्रय किया जा रहा है। साथ ही इस पार्क को सामाजिक आयोजन के रूप में भी प्रयोग किया जा रहा है।स्वच्छता पार्क में सफाई मित्र का कराया गया निकाह, बुधनी में बनाए गए इस स्वच्छता पार्क में नगर परिषद बुधनी द्वारा सफाई मित्र के रूप में स्वच्छता कार्य में संलग्न कु.जसीरा खातून का निकाह कराया गया। इस दौरान निकाह की समस्त गतिविधियां प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित करते हुए तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों के अंतर्गत जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में संपन्न कराई गई। नगर परिषद बुधनी द्वारा नवदंपती को उपहार स्वरूप गृहस्थ जीवन में उपयोग होने वाली सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता मालवीय, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन मालवीय, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा, एसडीएम श्धेश्याम बघेल, नगर पालिका सीएमओ सतीष मालवीय, मण्डल उपाध्यक्ष धीरेन्द्र तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।असहाय कचरा बीनने वाली सफाई मित्र को नगर परिषद बुधनी ने उपलब्ध कराया आवास नगर परिषद बुधनी द्वारा एक असहाय कचरा बीनने वाली निर्धन महिला के जीवन को सकारात्मक रूप प्रदान करते हुए एक अनूठी पहल की गई है। जिसमें पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्थान तथा नगरीय स्वच्छता के लिए समाज को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वच्छता के प्रति दृ़ढ़ संकल्प की झलक नजर आती है। नगर परिषद बुधनी द्वारा कु.जसीरा खातून व उसकी मां बुचिया खातून को स्वच्छता पार्क में रहने के लिए आवास उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जसीरा और उनकी मां खुशी-खुशी रह रही है। इसके साथ ही वे स्वच्छता पार्क की देखभाल भी करती है।

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments