उमा भारती के पत्थरकांड की गूंज उज्जैन तक
उज्जैन में शराब की दुकान को लेकर अभी भी विरोध-प्रदर्शन और हंगामा हो रहा है.शराब की एक दुकान की तीन बार लोकेशन बदल दी गई लेकिन अभी भी लोग संतुष्ट नहीं हैं.शराब की दुकान के विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.इस प्रकार की घटनाएं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भोपाल में शराब की दुकान पर पत्थर फेंकने के बाद बढ़ती जा रही हैं. उज्जैन में महामृत्युंजय द्वार के समीप शराब की दुकान खोलने के दौरान विगत दिवस लोगों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया था.इसके बाद दुकान को थोड़ी दूर पर स्थापित करने की कोशिश की गई.यहां भी उज्जैन विकास प्राधिकरण के हस्तक्षेप के बाद दुकान के स्थान को बदल दिया गया. कुछ महिलाओं ने शराब की दुकान पर पहुंचकर पत्थर फेंके, इस दौरान हाथापाई की नौबत तक आ गई पत्थरबाजी की घटना में शराब ठेकेदार के कर्मचारी को चोट भी आई.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया.
0 Comments