Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान देने वाले प्रथम तीन पुरस्कृत होंगे

 स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान देने वाले प्रथम तीन पुरस्कृत होंगे


जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में सक्रिय योगदान देने पर प्रथम तीन को पुरस्कृत करने के दिशा निर्देश नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में सभी निकायों में सर्वाधिक स्वच्छ वार्ड के पार्षदो को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा तथा आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंस्ति पत्र भी प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने निकाय क्षेत्रों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सम्पूर्ण जिले की समस्त नगरपालिका, नगर परिषद से तीन गणमान्य नागरिकों का चयन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिनके द्वारा अपने क्षेत्र एवं वार्ड को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अतः उपरोक्त गतिविधियों हेतु संबंधित निकाय के समस्त वार्डवार पार्षदो एवं जनसामान्य की सहभागिता आवश्यक हो। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने वार्ड सहित नगरपलिका क्षेत्र को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करा सकें। इसके लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं निकायो के अधिकारियों को भी अनुविभाग के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यो पर जिले में प्रथम तीन पुरस्कार व स्वतंत्रता दिवस पर प्रशंस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी अमृता गर्ग ने बताया कि जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी एवं समस्त नागरिक आवश्यक कार्यवाही कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के प्रयास में सहयोग करें इसके लिए 28 मई तक का समय नियत किया गया है। 29 मई से लगातार छह दिवस जिला स्तरीय दल समस्त नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर रैंक का निर्धारण करेंगे तथा परिणाम दो जून को घोषित होगा।

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments