जब बीजेपी सांसद को भी थियेटर में नहीं मिली सीट, सीढ़ी पर बैठकर देखी द केरल स्टोरी
'द केरल
स्टोरी' फिल्म का जबलपुर में
इस कदर क्रेज है कि यहां के सांसद राकेश सिंह को खचाखच भरे थियेटर में सीट नहीं
मिली. उन्होंने सीढ़ी पर बैठकर पूरी मूवी देखी. शो खत्म होने के बाद पत्रकारों से
बातचीत में राकेश सिंह ने कहा कि धर्म परिवर्तन और लव जिहाद के द्वारा आतंकवाद की
ओर ले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुनियोजित षडयंत्र का 'द केरल स्टोरी' फिल्म में सजीव चित्रण
किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर
जनजागरण की जरूरत है.
बीजेपी
सांसद राकेश सिंह सोमवार को जबलपुर के जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों
और कार्यकर्ताओं के साथ 'द केरल
स्टोरी' फिल्म को देखने पहुंचे
थे. उन्होंने कहा, "इस फिल्म
को महज एक मूवी के रूप में दिखाने की कोशिश हुई नहीं है बल्कि इसमें यह हकीकत बताई
गई है कि भारत के भीतर बहन-बेटियों को आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने के किस तरह
से अंतरराष्ट्रीय स्तर के षडयंत्र चल रहे हैं. इस्लाम को आधार बनाकर किस तरह से
लोग महिलाओं के धर्म परिवर्तन का सुनियोजित षड़यंत्र रच रहे हैं."
एमपी में फिल्म टैक्स फ्री करने पर सीएम
शिवराज का जताया आभार
राकेश सिंह ने कहा कि पीएम के नेतृत्व
में आज आतंकवाद पर लगाम लग रही है. सरकार और सुरक्षा बल इस ओर अपना काम कर रहे है
लेकिन साथ ही जनजागरण की भी बहुत जरूरत है. फिल्मों के माध्यम से अधिक से अधिक
लोगों कोई भी बात सीधे पहुंचाई जा सकती है और इस तरह की फिल्में निश्चित रूप से
जनजागरण का काम करती हैं. इसलिए तय किया गया कि महिला कार्यकर्ता बहिनों और युवा
साथियों के साथ फिल्म को देखा जाए.
सांसद सिंह ने आगे कहा मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने समाज में
जनजागरण करने के सजीव चित्रण की इस फिल्म को प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री कर
दिया है. सांसद ने जनता से अपील की है कि इस फिल्म को परिवार के साथ जरूर देखें.
0 Comments