आकाश गुर्जर हत्याकांड मामले को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने सौपा ज्ञापन
उमरिया विदित है कि आकाश गुर्जर पिता लाल सिंह गुर्जर निवासी गडो़सा थाना सराय छोला जिला मुरैना से अग्नीवीर भर्ती में शामिल होने के लिए बस द्वारा आगरा गया हुआ था बस से उतरते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए उतारा गया एवं पूछताछ के दौरान तीन गोली मारकर घायल कर दिया ! ईलाज के दौरान आकाश गुर्जर की मौत हो गयी जिसमें भीम आर्मी भारत एकता मिशन उमरिया के द्वारा आकाश गुर्जर के मौत की जांच सीबीआई से करवाने मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की मांग करते हुए एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि व एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाये ! ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजेश, संजय भारती केशकली बैगा, संदीप जितेन्द्र आजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल की उपस्थिति रही...
संवाददाता : कपिल कुमार बैगा
0 Comments