गूँज अंतर्राष्ट्रीय संस्था जबलपुर द्वारा पत्रकार आशीष सोनी को कला रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित
गूँज अंतर्राष्ट्रीय मंच जबलपुर द्वारा पत्रकार आशीष सोनी को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, यह सम्मान जबलपुर स्थित कार्यालय में गूंज मंच की संस्थापक माधुरी मिश्रा जी के द्वारा दिया गया,गूंज मंच के द्वारा विगत कई वर्षों से समय समय पर कई आयोजन किए जाते है जिसमे कला और साहित्य के क्षेत्रों से कई नामी हस्तियों कि मौजूदगी होती है उसी क्रम में आज आशीष सोनी की उपस्थिति हुई,गूंज मंच के कई सदस्य आज समाज में अलग अलग उच्च पदों पर आसीन है उसी क्रम में एक नाम इशिता विश्वकर्मा का आता है जिन्होंने अपने बचपन से गूंज मंच में गायन का कार्य किया और आज सा रे गा मा पा और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे रियलिटी शो तक के सफर को तय किया है,गूंज अंतर्राष्ट्रीय मंच जबलपुर की संस्थापक माधुरी मिश्रा एवम संस्था के सभी सदस्यों ने पत्रकार आशीष सोनी के कला और साहित्य के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments