Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या भाजपा के चुनावी नारे की नकल कर जनता को लुभावना चाहते हैं दमोह विधायक अजय टंडन?

 क्या भाजपा के चुनावी नारे की नकल कर जनता को लुभावना चाहते हैं दमोह विधायक अजय टंडन?

सन् 2014 में जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया गया और उनके चुनावी प्रचार के लिए एक नारा गढ़ा गया " अबकी बार मोदी सरकार" । यह चुनावी नारा इतना कारगर हुआ कि जनता के दिल में बैठ गया और पहली बार भाजपा को पूर्ण बहुमत 282 लोकसभा सीट के साथ हासिल किया, 2019 के लोकसभा चुनावों में भी " फिर एक बार मोदी सरकार" का नारा भी कारगर रहा, भाजपा फिर 303 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव जीत गई।

यह तो बात हुई भाजपा की, अब दमोह जिले की चार विधानसभा सीटों में से एक मात्र दमोह विधायक अजय टंडन, भाजपा के उसी चर्चित चुनावी नारे के सहारे स्वयं को और कॉंग्रेस की 2023 की चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश कर रहे हैं, यह तो सीधे सीधे भाजपा के चुनावी नारे की नकल हुई, कुछ लोग इसे नारे की चोरी भी कह सकते हैं।

दमोह विधायक के निज सचिव अनिल जैन द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई है जिसमें बड़े अक्षरों में "अबकी बार कॉंग्रेस सरकार" नारे को दर्शाया गया है यह ठीक वैसे ही हैं जैसे "अबकी बार मोदी सरकार"।

अब इस नारे को देख और सुन कर एक ही बात मन में आती है कि कॉंग्रेस में नवाचार ( न्यू स्किल) का अभाव है या कॉंग्रेस केवल नकल ( कॉपी पेस्ट) करना ही जानती है। वैसे भी भाजपा सरकार की लाड़ली बहना योजना के तोड़ के लिए या यह भी कह सकते हैं कि नकल करके कॉंग्रेस ने नारी सम्मान योजना बनाई है। अब क्या सच है और क्या नकल? यह जनता का निर्णय है लेकिन क्या दमोह विधायक के निज सचिव की ओर से जारी पोस्टर तो यही बयां कर रहा है कि विधायक अजय टंडन नकल में माहिर हैं?

संवाददाता : कृपाल कुर्मी

Post a Comment

0 Comments