पांढुर्णा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा जितेन्द्र कुमार शर्मा और जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा सविता ओगले के मार्गनिर्देशन में जिला न्यायाधीश पांढुर्णा ष्णदास महार की उपस्थिति में गत दिवस नगरपालिका कार्यालय भवन पांढुर्णा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार ईवनाती, प्रभारी राजस्व निरीक्षक युवराज मर्सकोले, उपयंत्री सुनील कुमार बघेले, नगरपालिका के कर्मचारी और नगरवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश पांढुर्णा श्री महार ने कहा कि आगामी 13 मई को आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से नगरपालिका के वसूली योग्य प्रकरण जैसे संपत्तिकर, जलकर प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण के लिये पक्षकारों को नोटिस जारी करें। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक, चैक बाउन्स (एन.आई. एक्ट धारा 138), बैंक रिकवरी केसेस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं वाटर बिल, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, सर्विस मैटर, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित), अन्य सिविल केसेस (किराया सुखाधिकार अधिकार, निषेधाज्ञा मामले, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद) तथा प्री-लिटिगेशन मामलों के अंतर्गत चैक बाउन्स, बैंक रिकवरी व पानी के बिल संबंधी विवादों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जायेगा ।
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments