महाराणा प्रताप की जय से गूंज गया शहर
क्षत्रिय समाज बीना द्वारा क्षत्रिय सम्राट स्वाधीनता के रक्षक महाराणा प्रताप की 483 वी जन्म जयंती मनाई। शाम 5 बजे बस स्टैड़ से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये वाहन रैली निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुये। कार्यक्रम मे शामिल हुये क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष हरीराम सिह ने कहा क्षत्रिय समाज के बिना इतिहास की कल्पना करना मुश्किल है। इतिहास से क्षत्रिय समाज को हटा दिया जाए तो कुछ नहीं बचेगा।
इतिहास उठा कर देख लीजिए क्षत्रिय कभी 35 वर्ष की उम्र तक जीवित नही रहा क्योकि वह स्वाधीनता की रक्षा करते हुये शहीद हो गया। जिला प्रवक्ता शैलेन्द सिह गंभीरिया ने बताया बीना मे बहुत समय से क्षत्रीय समाज की गतिविधि बंद हो चुकी थी जिसे नयी टीम ने फिर से पुनर्जीवित किया है वह सभी बधाई के पात्र है। कुछ नहीं करने से बेहतर है कुछ करना।
राजेन्द सिह ने बताया कि अगले वर्ष कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जायेगा। क्षत्रिय समाज के विधान सभा प्रभारी सीताराम ठाकुर ने इन शब्दो से कहा झुके नही वह मुगलों से,कई प्रलोभनों को ठुकरा डाला, देख वीरता थर्रा जाता,जब मुगलों का महाराणा से पड़ता पाला ||एक बार मे चीर डाला,जब पड़ा प्रताप का दुश्मन पर भाला |कार्यक्रम के अंत मे उन्होने सभी क्षत्रिय समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुये।
संवाददाता : रविन्द्र दांगी
0 Comments