सीतामऊ मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में जाते समय लाडली बनना की बस का हुआ एक्सीडेंट
सीतामऊ मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में जाते समय लाडली बनना की बस का हुआ एक्सीडेंट, बस पलटी खाती खाती बची। ऐक्सिडेंट में कुछ महिला को आई चोट।महिला बाल विकास परियोजना भानपुरा का मामला।भेसोंदा से रवाना हुई थी बस।बीच रास्ते से लौटना पड़ा घर।लाडली बहना ने बताया प्रोग्राम के जरिए किया जा रहा है परेशान।लाडली बहना का कहना है कि मजदूरी छोड़ कर आए थे प्रोग्राम में शामिल होने,मौत के मुंह से निकल कर आए।लाडली बहना डरी सहमी घर लौटने को मजबूत।
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments