Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मजदूर दिवस पर जनसेवा मित्रो ने किया प्याऊ का उद्घाटन

 मजदूर दिवस पर जनसेवा मित्रो ने किया प्याऊ का उद्घाटन

सागर जिला के बीना विकासखंड के जन सेवा मित्रो ने जिला रिसर्च एसोसिएट आशय जैन, भारत कुर्मी और अनुप्रिया राय के नेतृत्व में मजदूर दिवस पर बीना रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्याऊ के लिए मटके रखे जिससे स्टेशन से गुजरने वाले यात्रीओ के लिए गर्मी में भी शीतल जल प्राप्त हो सके।।इसके साथ जनसेवा मित्रो ने स्टेशन पर गरीब और विकलांग व्यक्तिओ के लिए फल वितरित किए इस मौके पर संगीता अहिरवार, कामिनी गोस्वामी, अंजली ठाकुर, गोविन्द दांगी सहित अन्य ऑटो यूनियन के लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता : रविन्द्र दांगी

Post a Comment

0 Comments