Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कर्नाटक की राह पर मध्य प्रदेश कांग्रेस, चुनावी राज्य में जनता से किए पांच बड़े वादे

 कर्नाटक की राह पर मध्य प्रदेश कांग्रेस, चुनावी राज्य में जनता से किए पांच बड़े वादे

कर्नाटक में बंपर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी उत्साहित है. वहीं अब पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस कर्नाटक के मॉडल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जिस तरह कांग्रेस ने कर्नाटक में पांच गारंटियां दी थीं, वहीं अब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता से भी पांच वादे किए हैं. पार्टी का दावा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह इन पांच वादों को पूरा करेगी.

दरअसल, कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उनमें सस्ता सिलेंडर, फ्री बिजली, किसानों की कर्जमाफी, ओपीएस, महिलाओं को हर रुपये देना शामिल है. कांग्रेस ने कहा है कि हम कर्नाटक में किए गए वादे निभा रहे हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में भी सरकार बनने पर अपने किए गए वादे जरूर निभाएंगे. पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं वे इस तरह हैं.

वहीं इन वादों के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को झटका भी दिया है. प्रदेश की पूर्व विधायक अनुभा मुंजारे ने अपने बेटे और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ज्वाइन की है. यही नहीं हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ने वाले दीपक सारण ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

सैंकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने बालाघाट से पूर्व विधायक अनुभा मुंजारे और उनके बेटे शांतनु मुंजारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा, हरदा से दीपक सारण जो कि पूर्व में कृषि मंत्री कमल पटेल के बेहद करीबी माने जाते थे. अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए. साथ ही साथ सतना के पूर्व मंत्री सईद अहमद ने फिर से कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments