Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुंदेली दमोह महोत्सव में कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

 बुंदेली दमोह महोत्सव में कवि सम्मेलन ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध


बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के पांचवें दिन मंचीय कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, एवं नृत्य श्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं नृत्य श्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने नृत्य का शान प्रदर्शन किया।

कवि सम्मेलन का संचालन बुंदेली कवि भूपेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार पंडित श्याम सुंदर शुक्ला, डॉक्टर आरएन चिले, डॉ प्रेमलता नीलम, पुष्पा चिले, बी एम दुबे, आसिफ अंजुम, आदिब दमोही, पिम्मी परिहार, भूपेंद्र जैन, मनीष रैकवार ने कविताएं पढ़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में बुंदेली गौरव न्यास के अध्यक्ष काका अम्बा लाल पटेल, उपाध्यक्ष विवेक शेंडेय, सचिव प्रभात सेठ, आयोजन समिति से जुड़े लक्ष्मीकांत तिवारी, कृष्णा तिवारी, ने सभी कवियों को शॉल, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

नृत्य श्री प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि नृत्य श्री प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने अपने नृत्य जौहर शानदार प्रदर्शन मंच पर किया, नृत्य श्री में निर्णायक ज्योति दुबे रही। एवं प्रतियोगिता संचालन में भरत राय और भरत भट्ट ने सहयोगी रहे। बुंदेली दमोह महोत्सव में अभिलाष हजारी, देवेंद्र राजपूत, नीलेश सिंघाई, डीके रोहित, निखिल राजपूत, गीतेश अठ्या, विकास असाटी, सलमान खान, नीलेश चौरसिया, अखिलेश गोस्वामी आदि अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

संवाददाता : कृपाल कुर्मी


Post a Comment

0 Comments