Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रात्रि में कार्य कराने के निर्देश नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को दिए गए

रात्रि में कार्य कराने के निर्देश नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को दिए गए

कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा की उपस्थिति में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विगत दिवस कलेक्ट्रेट के मिनी संवाद कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा और समीक्षा के साथ ही नए एजेंडा बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण छिंदवाड़ा आसिफ मंडल, डीएसपी यातायात, नगरपालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह, सड़कों एवं निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ,बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिये निर्णय के अनुसार छिंदवाडा शहर के फव्वारा चौक में जगह की कमी को देखते हुये यातायात के सुचारू संचालन हेतु मार्गो पर रोड मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग एवं अतिक्रमणकारियों व गाडी खड़े करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा व आर.टी.ओ. ऑफिस के पास रोड मार्किंग, रंबल स्ट्रिप एवं स्पीड लिमिट बोर्ड लगाये जाएंगे। शहर मंट नो एंट्री समय सीमा एवं अधिसूचना प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर द्वारा सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक नो एंट्री का पालन कराते हुये एवं आदेश प्रसारित किये जाने हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाडा को निर्देशित किया गया है।ब्लैक स्पॉटों पर परिशोधन कार्य के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में चिन्हित एन.एच.ए.आई.के 7 ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक रिफ्लेक्टर, साईन बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड, रोड मार्किंग, कैट-आई, डेलिनेटर, क्रस बेरियर रिपेयर, रेडियम व्हाईट कलर लगाया जाकर शॉर्ट टर्म परिशोधन कार्य किया जाए और उसे सत्यापित कराया जाये । आवश्यक लॉग टर्म परिशोधन कार्य का प्रस्ताव स्वीकृति उपरांत कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए । छिन्दवाड़ा-नागपुर मार्ग के मोहखेड़ तिराहा पर आवश्यक रम्बल स्ट्रिप, रोड मार्किंग आदि किये जाने हेतु एन.एच.ए.आई. और लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।जनसमुदाय से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाने के संबंध में शुभ वास्तु सिटी नरसिंहपुर मार्ग के सामने, ग्राम जमुनिया चौराहा नरसिंहपुर मार्ग पर, अतरवाड़ा रिंग रोड चौराहा, माता मंदिर के सामने अतरवाड़ा, अतरवाड़ा हायर सेकेंड्री स्कूल के सामने एवं ग्राम करलाखुर्द बस्ती मार्ग पर रम्बल स्ट्रिप, रोड मार्किंग की जायेगी। छिन्दवाड़ा शहर में मार्गों पर जेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाईन, रोड मीडियन लाइन, साइड लाइन, स्पीड बम्प्स लगाये लगाए जायेंगे। यातायात चौक एवं इंदिरा तिराहा में सिग्नल डिस्प्ले सुधार, नंबरिंग सुधार कार्य का मेंटेनेंस कराने के लिए पुलिस अधीक्षक वर्मा ने निर्देशित किया। पाटनी पेट्रोल पंप पर एवं इंदिरा प्रियदर्शनी चौराहा, न्यायालय के सामने यातायात सिगनल की स्थापना की जायेगी । यातायात चौक के क्षतिग्रस्त सिगनल का सुधार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न मार्गों पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । अमित ठेंगे गेट से गुरैया मार्ग तिराहा तक अधूरी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करना तथा सीवर लाइन के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कार्य कराया जायेगा। शहर के रोड मीडियन ओपनिंग पर सोलर रोड डेलीनेटर, प्लोरेंस रिफलेक्टिव पेंट कराने के निर्देश नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को दिए गए । ग्राम न्यूटन के संस्कार ढाबा के दोनों ओर अंधा मोड़ पर रम्बल स्ट्रिपनुमा थरमो प्लास्टिक पेंट से गति नियंत्रण बोर्ड लगाने के निर्देश एम.पी.आर.डी.सी. के अधिकारी को दिए गए हैं। फव्वारा चौक से छोटी बाजार राम मंदिर तक व जेल तिराहा से ईएलसी तिराहा तक पार्किंग लाइन बनाने, पुलिस लाइन में निर्मित ट्राफिक पार्क का विकास कराने, छिंदवाड़ा शहर के निर्धारित पार्किंग स्थलों को शीघ्र डेवलप कर पार्किंग सुचारू कराने, जेल तिराहा पर दूरभाष बिल्डिंग के कार्नर पर यातायात चौक व पाटनी पेट्रोल पंप पर लेफ्ट टर्न निर्माण और छिंदवाड़ा शहर में सीवर लाइन कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने व रात्रि में कार्य कराने के निर्देश नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को दिए गए हैं।

संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments