पत्रकार के खिलाफ की गई एफआईआर के विरोध में पत्रकार महासंघ ने सौपा ज्ञापन
लटेरी पुलिस द्वारा पत्रकार पर बिना जांच के की गई एफआईआई के विरोध में सिरोंज पत्रकार महासंघ ने उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच एंव दोषी अधिकारियों और कर्मचारी पर कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के नाम से एसडीएम ब्रजेष सक्सेना एंव पुलिस एसडीओपी सौरभ तिवारी को ज्ञापन सौपां गया। इस अवसर पर महासंघ के समस्त पत्रकारों ने लटेरी पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्यवाही की कडी निंदा की। वही उन्होने कहा कि लटेरी के हमारे साथी वरिष्ठ पत्रकार विनोद सूर्यवंषी पर लटेरी थाने में छेडछाड की एफ.आई.आर दर्ज की गई है। पत्रकार द्वारा सट्टे का समाचार प्रकाषित करने के बाद एंव षडयंत्र पूर्वक एफ.आई.आर दर्ज की गई है। ऐसी स्थिति में प्रजापंत्र का चौथा स्तम्भ कैसे अपना कार्य करेगा। हम सभी पत्रकारो की मांग है कि एफ.आई.आर वापिस ली जाए व दोषी अधिकारियों,कर्मचारियो एंव झूठी एफ.आई.आर दर्ज कराने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। यदि जल्द ही पत्रकारो को न्याय नही मिला तो मजबूरन पत्रकारो को सड़को पर उतरकर आंदोलन करना पडेगा।
हमें पूरी उम्मीद है हमें न्याय जरूर मिलेगा - इस अवसर पर पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा कि लटेरी पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ जो हाल किया गया है। वह बडा सोचनिए एंव निदनीए है क्योकि पुलिस और पत्रकारो का चोलीदामन का साथ है। पत्रकारो ने सदैव पुलिस के प्रति सहयोग आत्मक रवैया रखा है पुलिस द्वारा एक पक्ष की कार्यवाही करना। पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठा रहा है। हम पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के आष्वसन से हमें पूरी उम्मीद है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा। और हमारे पत्रकार साथी विनोद सूर्यवंषी के खिलाफ की गई झूठी एफआईआर का खात्मा किया जाएगा। वही वरिष्ठ पत्रकार नसीम खान ने कहा कि इतने वर्षो से में पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। लेकिन इस तरह की घटना मैने पहले कभी नही देखी जो लटेरी में पत्रकार के खिलाफ एक पक्ष की कार्यवाही कर जो एफआईआर की गई है। यह मामला में पहली बार देख रहा है। पुलिस ने कभी इस तरह की कार्यवाही नही की। वही उन्होने कहा कि उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए और जल्द से जल्द दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जिससे की भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सकें।
प्रजातंत्र के चौथे पर किया गया सीधा वार - इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सलमान खान ने कहा कि लटेरी पुलिस द्वारा प्रजापंत्र के चौथे स्तम्भ पर सीधा वार किया गया है। इसे हमें सहन नही करेगें। पत्रकार महासंघ के सरंक्षक वसीम अख्तर ने कहा कि हमारे पत्रकार साथी विनोद सूर्यवंषी पर जो झूठी एफआईआर की गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि पत्रकार के खिलाफ षड़यत्र किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार जफर खान ने कहा कि यह कैसी पुलिस की कार्यवाही है कि एक पक्ष के आधार पर हमारे पत्रकार साथी पर लटेरी पुलिस द्वारा एफआईआर की गई। जबकि ऐसे हजारो मामले पुलिस के पास पडें होगे जिनमें सालों गुजर गए और जांच नही हो हुई। वरिष्ठ पत्रकार आमीर उद्दीन ने कहा कि पुलिस की नजर में सट्टा खिलवाना उचित है। हमारे पत्रकार साथी ने उक्त सट्टे का समाचार प्रकाषित करकर समाज के सुधार की बात की थी। राष्ट्रवादी पत्रकार शब्बू गौरी ने कहा कि पत्रकारो का काम है कि क्षेत्र में बड रहें अपराधों की जानकारी जनता और अधिकारियों को मिले। लटेरी शहर में सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हमारे साथी ने एक समाचार प्रकाषित किया था। उस बात का बदला लेने के लिए हमारे साथी की झूठी षिकायत की गई। पुलिस ने जो झूठी षिकायत कर बिना जांच किए हमारे पत्रकार साथी पर एफआईआर की है वह गलत है हम इसका विरोध करेगें। यदि जल्द से जल्द हमें न्याय नही मिला तो हम सब पत्रकार साथी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवष होगें। जिसकी जिम्मेदारी प्रषासन की होगी। पत्रकार अलीम शीषगिर ने कहा कि यदि हमारे साथी पत्रकार विनोद सूर्यवंषी के खिलाफ की गई झूठी एफआईआर का खात्मा नही किया गया तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रषासन की रहेंगी। वरिष्ठ पत्रकार अल्ताफ खान ने कहा कि यदि कोई पत्रकार शहर में चल रहें गलत कामों का आईना जनता के सामने लाता है और पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही की जाएगी तो पत्रकार जनता के बीच में कैसे कार्य कर पाएगें। वरिष्ठ पत्रकार वाजिद कुरैषी ने कहा कि आज समाज के लोग पुलिस प्रशासन, नेता, न्यायपालिका से ज्यादा भरोसा करते हैं। पत्रकार व पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है। पत्रकार लोकतांत्रिक व्यवस्था के योद्धा कहलाते है। यदि पत्रकारों के खिलाफ इस का षडयत्र किया जाएगा तो हम चुप नही बैठेगे। पत्रकार निजाम खान ने कहा कि लटेरी पुलिस ने जो पत्रकार के एक खिलाफ एकतरफा कार्यवाही की है वह गलत है पहले पुलिस को उक्त षिकायत की जांच कराना चाहिए था। पुलिस द्वारा पत्रकार के खिलाफ की गई झूठी एफआईआर को जल्द ही वापस नही ली गई तो हम आन्दोलन करने को विवष होगें। इस दौरान जुनेद खान,शेखू खान,महफूज खान,नदीम खान,तरबेज आलम,चेतन पंथी, आमिर मविया आदि पत्रकार मौजूद रहें।
संवाददाता : अंकेश पटेल
0 Comments