Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाडली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस लॉन्च करेगी नारी सम्मान योजना

लाडली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस लॉन्च करेगी नारी सम्मान योजना

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना का काउंटर करने के लिए कांग्रेस 9 मई को नारी सम्मान योजना लॉन्च कर रही है. इसकी शुरुआत पूरे प्रदेश में एक साथ होगी. योजना की लॉन्चिंग का मुख्य कार्यक्रम पीसीसी चीफ कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में रखा जा रहा है. इस योजना के लिए कांग्रेसी घर-घर जाकर महिलाओं से फॉर्म भरवाएंगे. इस योजना के तहत कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और हर महीने 1500 रुपए सम्मान निधि देने का वादा किया गया है.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को सिर्फ कुछ महीने बचे हैं. इसे लेकर राज्य के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इस समय दोनों की प्रमुख दलों का फोकस आधी आबादी यानी महिला वोटर है. बीजेपी की 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के जवाब के लिए कांग्रेस नारी सम्मान योजना लेकर आई है. इसको लेकर कांग्रेस ने 9 मई को प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम करने की योजना बनाई है.बड़ा कार्यक्रम मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आयोजित होगा.कार्यक्रम में महिलाओं से 'नारी सम्मान योजना' के आवेदन भरवाएं जाएंगे.कहा जा रहा है कि इस दिन से कांग्रेस के सभी संगठन घर-घर जाकर नारी सम्मान योजना के लिए महिलाओं के फॉर्म भरवाएंगे.

2.6 करोड़ महिला मतदाताओं को साधने की है तैयारी

दरसअल, दोनों ही राजनीतिक दलों की नजर प्रदेश की तकरीबन दो करोड़ 60 लाख महिला मतदाताओं पर हैं. बीजेपी सरकार ने 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' लागू करते हुए चुनाव के लिए मास्टर स्ट्रोक खेला है. इसमें महिलाओं को 10 जून माह से एक हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा. इस योजना को काउंटर करने के लिए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक हजार बनाम पंद्रह सौ का दांव चल दिया. उन्होंने घोषणा की कि 'नारी सम्मान योजना' में बिना किसी शर्त के महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये महीना दिया जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments