पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दी चुनौती, कहा धर्म तो धंधा है
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पिछले दिनों बिहार में अपनी कथा करके मध्य प्रदेश लौटे. वहीं अब धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों मध्य प्रदेश के सागर में है. सागर में बाबा ने उन लोगों को चेतावनी दी जो कहते हैं कि धर्म तो धंधा है और महात्मा पाखंडी होते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम उन्हें इतना बताएंगे कि अपना मुंह नहीं दिखाएंगे.
'पूरे भारत को राममय बनाना है'
दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,"परचा तो एक बहाना है, असलियत में तुम्हें बालाजी का बनाना है. हमें पूरे भारत को राममय बनाना है ,हनुमानमय बनाना चाहते हैं, विधर्मी ताकत बढ़ रही थीं."
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, "व्यक्ति पढ़ जाता है तो बुद्धि लगाता है और कहता है कि भगवान होते भी हैं की नहीं ये सब कपोल कल्पना है, महात्मा तो पाखंडी होतें है, धर्म तो धंधा होता है, अंधविश्वास है, ये सब अपने ही लोग बैठाए हैं."
पंडित शास्त्री ने दी चेतावनी
ऐसा कहने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "कभी हमारे राउंड में फसना भी न, गीला करके भेजेंगे. भारत के सनातन धर्म के संतों को छोड़कर किसी भी मजहब का व्यक्ति हमारा सामना कर ले, हम ललकार कर उसको बुला रहे हैं. हम पकड़ेंगे नहीं और गीला कर देंगे. हम इतना बताएंगे की अपना मुंह नहीं दिखाएंगे. ये कोई धमकी नहीं है हो सके तो आजमा लेना."
वहीं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर कलचुरी समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु महाराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना का आरोप लगा था. उनकी इस टिप्पणी के बाद से हैह्यवंशी कलचुरी समाज में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहा है. देशभर में धीरेन्द्र शास्त्री के पोस्टर जलाए गए थे. हालांकि, इसके बाद बागेश्वर धाम के महंत ने दो बार अपने बयान पर खेद जताया, लेकिन इससे हैह्यवंशी समाज संतुष्ट नहीं है.
0 Comments