Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कयामपुर को तहसील एंव नाहरगढ को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू

 कयामपुर को तहसील एंव नाहरगढ को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीतामऊ में प्रवास के दौरान कयामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की गई। इसके लिये कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कयामपुर तहसील हेतु ग्रामों एंव हल्को के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई तहसील कयामपुर में दो राजस्व निरीक्षक मण्डल कयामपुर, विशन्या ग्रामो तथा हल्को को शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत नाहरगढ को नगर पंचायत नाहरगढ बनाने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। इसमे ग्राम का पंचायत क्षेत्र नगर पंचायत नाहरगढ में शामिल किये जाने का प्रस्ताव प्रारम्भ किया गया। इस दौरान एसडीएम सीतामऊ राजेश शाह, तहसीलदार निलेश पटेल, नायब तहसीलदार कमलराय सुनहरे, सरपंच नाहरगढ़, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे।

संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments