खनिज साधन मंत्री ने किया विभिन्न ग्रामों का भ्रमण
ग्रामवासियों को सड़क सहित अन्य विकास कार्यों की मिली सौगात
खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को जनपद पंचायत अजयगढ़ अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। इस मौके पर ग्राम निमहा में लोक निर्माण विभाग की 241.83 लाख रूपए लागत की सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। निमहा से मौहाना सड़क पांच माह में बनकर तैयार होगी।मंत्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि ग्रामवासियों की मांग पर अल्पसमय में ही इस सड़क को स्वीकृत करवाया गया है। सड़क बनने से मौहाना और जाखोट ग्राम भी मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। पक्की सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस सड़क की लम्बाई 3.68 किमी है। उन्हांेने कहा कि पन्ना विधानसभा में विकास कार्यों से संबंधित सभी मांग पूरी की जाएगी। गत दिनांे में बिलहरी घाट पुल, गुमानगंज से चंदला मार्ग, सीलोना-इलायचा, नहरा-नहरी सहित अन्य सड़क मार्ग व पुल-पुलिया स्वीकृत करवाई गई हैं। छोटे-छोटे गांव में भी विकास सुनिश्चित किया जाएगा।कैबिनेट मंत्री सिंह ने कहा कि विकास के लिए सड़क सबसे बड़ी आवश्यकता है। बरियारपुर-नहर पट्टी रोड में पहले आवागमन में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब 76 करोड़ रूपए की लागत से 45 किमी लम्बाई की इस सड़क का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए आवश्यक समन्वय कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। साथ ही सभी अवरोधों को दूर करवाया गया। इसमें बनने वाले 6 पुल का भूमिपूजन भी शीघ्र होगा। यह सड़क क्षेत्र की जीवन रेखा साबित होगी। उन्होंने कहा कि अजयगढ़ से अजयपाल किला तक भी खनिज विभाग के मद से सड़क निर्माण के लिए 6 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। 12 करोड़ रूपए की लागत से सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करवाकर हरसा-बगौंहा मार्ग का निर्माण भी शुरू करवाया जाएगा। 17 मई को जैतूपुर में विद्युत पाॅवर सब स्टेशन का भूमिपूजन होगा। उन्होंने कहा कि मझगांय बांध में नहर के माध्यम से पानी लाकर किसानों और नागरिकों को सिंचाई व पेयजल के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।खनिज मंत्री ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 16 मई से लगने वाले शिविर के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराया तथा शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने सहित समस्या का निराकरण करवाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि इस अभियान में नागरिकों को 67 प्रकार की सेवाओं का लाभ मिलेगा। राजस्व न्यायालयों में लंबित अविवादित मामलों सहित जनसुनवाई की समस्याओं का निराकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम में 287 महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरवाए गए हैं। आगामी 10 जून से इन बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि मिलना शुरू हो जाएगी। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना में 600 रूपए प्राप्त करने वाली महिलाओं को भी 400 रूपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। मंत्री सिंह ने ग्राम अमरचुआ, बाराकगरेका में 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले रैनबसेरा का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव सहित ग्राम सरपंच एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ए.बी.साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments