छिन्दवाड़ा में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को दिया गया एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण
कलेक्टर शीतला पटले और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत विगत 8 मई को जिले के विभिन्न विकासखंडों में रिक्त कुल 51 पदों पर वॉक इन इंटरव्यू आयोजन के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों की नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हो गई है । जिले में पदस्थ सीएम फेलो गौरव कुमार जैन ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया के बाद चयनित सभी 51 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नव नियुक्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को इंटर्नशिप से संबंधित सभी जानकारी और जन सेवा अभियान 2.0 में जन सेवा मित्रों के लिये चिन्हित 15 विभागों की 67 योजनाओं पर कार्य करने के लिये आवश्यक जानकारी प्रदान की गई ।
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments