Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बजरंग दल पर बैन की बात से भड़के सी. एम. शिवराज

 बजरंग दल पर बैन की बात से भड़के सी. एम. शिवराज



कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करते हुए सरकार बनने पर बजरंग दल को बैन करने का दावा किया है, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है. यह मुद्दा अब कर्नाटक से निकल कर मध्य प्रदेश तक आ पहुंचा है. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है. उन्होंने बजरंग दल को राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए कहा है कि कांग्रेस की मति मारी गई है.  आज कांग्रेस चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. साथ ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर पूछा है कि आप इस निर्णय के पक्ष में हैं या विपक्ष में? वहीं, जब तेजगढ़ में पत्रकारों ने कमलनाथ से पूछा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में भी बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात होगी तो उन्होंने कहा कि नफ़रत फैलाने वाले संगठनों पर बेन की बात तो सुप्रीम कोर्ट भी करता है, इसमें नया क्या है. कमलनाथ ने यह भी कहा कि बजरंग दल पर बैन और हनुमान जी का क्या संबंध है.

Post a Comment

0 Comments