Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भूमि पूजन के बाद भी नहीं हो रहा सड़क का निर्माण, रहवासी हुए परेशान

 भूमि पूजन के बाद भी नहीं हो रहा सड़क का निर्माण, रहवासी हुए परेशान


चुनावी साल है और नेता नए नए वादे कर रहे है जैसा कि बीजेपी द्वारा विकास यात्रा निकाली गई और सबने उसका हाल देखा जगह जगह विकास यात्रा भी अपने विकास के जाल में उल्झ गई गांव हो या शहर विकास में कई होल है और सबको दूर से ही नजर आ जाते है।

हम बात कर रहे दीन दयाल नगर की जो की मकरोनिया क्षेत्र के अंतर्गत आता है यहां नई सड़क का भूमि पूजन हो चुका मगर बनाने के नाम पर सड़क के दोनो ओर चुना डालके काम चलाया जा रहा इस समस्या ना केवल राहगीर परेशान है बल्कि रहवासी भी कई समस्यायों का सामना कर रहे...बारिश हो तो सड़क कीचड़ की दलदल बन जाती है और अगर सड़क सूख जाए तो धूल के गुब्बार में बदल जाती है मगर यहां के प्रतिनिधि को यह समस्या दिखाई नही देती इसलिए आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है...

संवाददाता : संजू पांडेय

Post a Comment

0 Comments