खनिज साधन मंत्री ने किया विभिन्न ग्रामों का भ्रमण ग्रामवासियों को सड़क सहित अन्य विकास कार्यों की मिली सौगात
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत रविवार को सभी पैक्स संस्थाओं पर सूचियों का प्रकाशन किया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र कृषको के फॉर्म भी भरवाये गए। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मसनगांव सहकारी समिति कार्यालय में पहुँचकर वहां प्रकाशित पात्र कृषको की सूची का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था में पात्र कृषको के फॉर्म भराये और उन्हें पावती प्रदान की । उन्होंने कृषको से चर्चा कर सहकारी संस्था से प्राप्त होने वाले लाभों जैसे खाद , बीज इत्यादि विषयो के संबंध में जानकारी ली।
0 Comments