यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल शहर को मिलेगी चौथे स्टेशन की सौगात
प्रदेश की राजधानी में चौथे स्टेशन के रूप में बनाया जा रहा निशातपुरा। वही स्टेशन का कार्य निर्माण समाप्ति की ओर है बताया जा रहा है कि फिनिश का काम तेजी से चल रहा है मैं तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा का यार्ड करने के लिए दिनांक 20 अप्रैल से प्री नान और नान इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। बताया जा रहा है कि 6 मई तक कार्य समाप्त करने का लक्ष्य भी रखा गया है।
निशातपुरा टर्मिनल स्टेशन में लगभग 700 मीटर दो बड़े लंबे प्लेटफार्म ब्रिज लिफ्ट नया फूट ओवर दिव्यांगों के लिए विशेष बात का निर्माण किया जा रहा स्टेशन में अप्रोच रोड आइलैंड प्लेटफार्म के साथ स्टेशन भवन एवं विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी निशातपुरा स्टेशन के चालू होने से भोपाल के शहर में लगभग 2000000 लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जानकारी के अनुसार उज्जैन रतलाम इंदौर की ओर से आने जाने वाली सभी ट्रेन जो कि निशातपुरा होकर गुजरती हैं उन्हें पकड़ने के लिए संत हरिराम स्टेशन में ना जाकर निशातपुरा स्टेशन की सुविधा मिल सकेगी। इस स्टेशन का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है यात्रियों को शीघ्र ही सुविधा मिल जाएगी...
0 Comments