Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुण्डलपुर की गौरव गाथा नाटक में कलाकारों ने दिखाया अभिनय का जौहर

 कुण्डलपुर की गौरव गाथा नाटक में कलाकारों ने दिखाया अभिनय का जौहर

बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव विगत 28 अप्रैल से निरंतर जारी है महोत्सव के नौवें दिन खेल प्रतियोगिताएं, नृत्य श्री प्रतियोगिता, नागरिक सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, उपस्थित अतिथियों में महिला अधिवक्ताओं, डॉक्टर, अन्य गणमान्य नागरिक का महोत्सव समिति द्वारा सम्मान किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुरू, डॉ प्रियंका जैन, डॉ भूमिका संगतानी, एड. दीपा मिश्रा, एड. परवीन बेगम, एड संगीता राजपूत, एड रश्मि पलंदी, एड आरती कटारे, एड भारती अहिरवार, एड रिचा त्रिपाठी, एड जाहिदा खान, एड किरण राठौर, वर्षा रैकवार, गिरजा साहू, अर्चना जैन रही। वहीं विभिन्न समाजसेवी कार्यों बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाले रोटरी क्लब का सम्मान महोत्सव समिति द्वारा किया गया। नृत्य श्री प्रतियोगिता संयोजक दिनेश प्यासी ने बताया कि महोत्सव के नौवें दिन गु्प ए, बी, सी में 10 प्रतिभागियों ने दर्शकों को अपने नृत्य अभिनय से आनंदित किया। 8 मई एवं 10 मई को चयनित प्रतिभागियों की प्रतियोगिता होगी।

एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया के निर्देशन में कुण्डलपुर की गौरव गाथा नाटिका का अद्भुत अभिनय कलाकारों द्वारा किया गया। नाटिका को मंचन देखने बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। नाटक के कलाकारों में रमाकांत त्रिपाठी, भारत राय, महेंद्र राठौर, अंकुश राय, रितिक कुमार जैन, बिहारी लाल साहू, रामजी साहू, जितेंद्र साहू, गोलू अहिरवाल, दीपेश जैन, कृष्ण तिवारी, अखलेश गोस्वामी, यामिनी डेगम, कार्तिक राठौर, ह्रदय नारायण तिवारी, रोशन कुमार, धर्मेंद्र प्रजापति, रघुवीर पटेल, देवेंद्र झा, मोनू कुमार संदीप कुमार सुजल गुप्ता, पवन गोयल अभिनय कला का जौहर दिखाया। नाटक में स्वाति सिंह सहयोगी रही।

ऑटो सेक्टर में भी हो रही जमकर खरीददारी

बुंदेली दमोह महोत्सव में ऑटो सेक्टर के विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं उनमें भी खूब खरीदी हो रही है। कुबोटा एवं शक्तिमान एजेंसी संचालक राजकुमार जैन ने बताया कि वह निरंतर कृषि यंत्रों की बिक्री कर रहे हैं, महोत्सव में ग्रामीण अंचलों के किसान नये कृषि यंत्रों में रूचि दिखा रहे हैं।

महोत्सव समिति द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया जिनमें अध्यक्ष काका अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मलैया, केप्टन वाधवा, विवेक शेंडेय, सचिव प्रभात सेठ, मोहित संगतानी, कपिल सोनी, निशांत मलैया, राजकुमार जैन, अखिलेश हजारी, घनश्याम पाठक, मनीष तिवारी, नीलेश सिंघाई, संतोष रोहित, देवेंद्र राजपूत, अभिलाष हजारी, देवेंद्र जैन, संदीप रैकवार, पंकज चतुर्वेदी, अजित उज्जैनकर, संजू पेंटर, रंजीत परोचे, आकाश सोनी सहयोगी रहे।

संवाददाता : कृपाल कुर्मी

Post a Comment

0 Comments