बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान के तहत बंडा विधानसभा में बैठक का आयोजन
बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण एवं गाँव चलो अभियान कार्यक्रम की बैठक बसपा के विधानसभा कार्यालय वार्ड नंबर 5 देवपुरा बंडा में आयोजित हुई|जिसमें मुख्य अतिथि सी,एस बौद्ध, जॉन प्रभारी बसपा भोपाल थे। विशिष्ट अतिथि , राम कुमार गौतम वरिष्ठ नेता बसपा मध्य प्रदेश, बैठक की अध्यक्षता , किशोरी लाल अहिरवार विधानसभा अध्यक्ष बंडा द्वारा की गई।विधानसभा बंडा को 4 सर्किल में बांटा गया जिनकी जिम्मेदारी सेक्टर गठन एवं पोलिंग बूथ गठन के लिए जिला प्रभारी गण, जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी एवं विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों को दी गई जिन्हें जॉन प्रभारी भोपाल सी,एस बौद्ध ने प्रशिक्षण देकर सभी को कार्य करने एवं संगठन बनाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ नेता दुर्गा लड़िया के साथ अन्य पार्टी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |
संवाददाता : हेमंत लड़िया
0 Comments