नए कार्यों के शुभारंभ एवं भूमि पूजन से मुझे भी अच्छे आनंद की अनुभूति होती है: सुभाष राम चरित्र
क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मैं बराबर चिंता करता रहता हूॅ। क्षेत्र का चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश एवं केन्द्र सरकार जहां दृढ़ संकल्पित है। वहीं जनता-जनार्दन को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा सतत् प्रयास भी किये जा रहे हैं।उक्त बातें देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा ने देवसर विधानसभा अंतर्गत ग्राम कर्सुआ में पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना के तहत 2509.6 लाख रु.की राशि से देवसर विस क्षेत्र की पुरानी लाइनो का सौंदर्यीकरण, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, नये फीडर का निर्माण एवं जर्जर तार को बदलकर केबलीकरण के कार्य का शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैं जब भी देवसर विधानसभा में विकास के नए कार्यों के शुभारंभ या भूमिपूजन को करता हूं तो मुझे स्वत: खुद में अच्छे आनंद की अनुभूति होती है। विधायक ने क्षेत्र के जनता को सौगात देते हुए आश्वस्त कराया कि विद्युत की समस्या भविष्य में किसी भी प्रकार से नहीं होने देंगे और इस हेतु फण्ड, बजट के अभाव में कोई भी कार्य नहीं रुकेगा। कार्य का आरम्भ हो चुका है तथा यह विकास निरंतर चलता रहेगा। उक्त कार्य के शुभारंभ के समय सरपंच अजीत पाण्डेय, सुभाष साह, कार्यपालन अभियंता संचा./संधा सम्भाग बैढऩ के अवनीश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता एके सिंह, सहायक अभियंता संचा./ संधा. बैढऩ के गौरव कुमार पाण्डेय, कनिष्ठ अभियंता रजमिलान प्रमोद कुमार राय, रविन्द्र सुथार तथा अन्य ग्रामीणजन एवम जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments