Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगरौली गोरबी मार्ग पर स्कोर्पियो और हाइवा की सीधी टक्कर, स्कोर्पियो के परखजे उड़े

 सिंगरौली गोरबी मार्ग पर स्कोर्पियो और हाइवा की सीधी टक्कर, स्कोर्पियो के परखजे उड़े

गोरबी मार्ग पर आज फिर एक हादसा घटा, जिसमें हाईवा और स्कॉर्पियो की हुई आमने-सामने टक्कर में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार तीनों लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भेजा गया है। यहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, वहीं तीसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:15 पर सिंगरौली से जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक UP 64Z 6092 की टक्कर गोरबी तरफ से आ रही हाइवा क्रमांक UP 64AT 7935 से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन चोर फरार हो गया। वहीं स्कार्पियो सवार घायल चतरी निवासी रमेश कुमार कोटवार, सिंगरौली बस स्टैंड निवासी अरुण पनिका एवं राहुल सोनी हादसे में घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताते चलें कि स्कॉर्पियो जगदीश सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, वहीं हाईवा मेसर्स ओमजी इंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर बताई जा रही है।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments