वक्फ बोर्ड के नवागत चेयरमैन डॉ.सनवर पटेल से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा
पिछले दिनों हुए मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चुनाव में डॉ सनवर पटेल ने जीत हासिल कर वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष बने। इसके बाद सागर में काफी लंबे समय से वक्फ जिला सचिव के अनुभवी व्यक्ति वकील अहमद ने भोपाल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान सागर जिला वक्फ बोर्ड कमेटी के सचिव ने विभिन्न मुद्दों पर वक्फ चेयरमैन डॉ पटेल से विस्तृत चर्चा की। वकील अहमद ने बताया कि डॉ पटेल काफी जानकार व्यक्ति हैं, वह निश्चित रूप से अपने कामों पर खरे उतरेंगे।
मालूम हो कि जिला वक्फ बोर्ड कमेटी सागर में सचिव पद पर काबिज वकील अहमद वरिष्ठ समाजसेवी हैं एवं हमेशा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते रहते हैं। अहमद सागर जिले में समाजसेवा के कार्यों से चर्चित नाम रहा है, स्व. मौलाना सलीम के पुत्र हैं जो उन्हीं के नक़्शे कदम पर चलने का कार्य कर रहे हैं।
0 Comments