Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बगरौड़ पंचायत में नल-जल योजना पड़ी ठप्प, मीलों दूर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण

 बगरौड़ पंचायत में नल-जल योजना पड़ी ठप्प, मीलों दूर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण


पन्ना जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगरौड़ में हर घर नल जल योजना की स्थिति काफी दयनीय है। इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास कैसे बुझेगी यह कोई नहीं जानता, ग्रामीण मीलों दूर से पानी लाने को मजबूर है लेकिन उनकी ना तो कोई सुनने वाला है और ना ही कोई देखने वाला है। हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना योजना का लक्ष्य रखा गया है लेकिन बगरौड़ पंचायत में नल जल योजना ठप पड़ी हुई हैं लोगों को पानी लाने के लिए मीलों दूर जाना पड़ रहा है जल स्रोतों में लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं अभी से ही बूंद-बूंद पानी को ग्रामीण मोहताज हो गए हैं इस भीषण गर्मी की चिलचिलाती धूप में महिलाएं पानी के लिए मीलों का सफर तय करके पानी लाने को मजबूर है। बगरौड़ पंचायत की महिलाओं का कहना है कि हर पंचायत में नल जल योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं अन्य पंचायतों में पानी की लाइन बिछाईं जा रही हैं जिससे लोगों को घर-घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाया जा सके लेकिन बगरौड़ पंचायत में अभी तक हर घर नल जल योजना का नामोनिशान नहीं है पंचायत की तरफ से अभी तक हर घर नल जल योजना की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है सिर्फ एक इलाके में पानी की सुविधा देकर नल जल योजना के नाम पर पंचायत द्वारा अनदेखी एवं अनियमितताएं बरती जा रही हैं।इस वजह से बगरौड़ पंचायत में हर घर नलजल योजना सफल नहीं हो सकी है। इस संबंध में बगरौड़ पंचायत के सचिव का कहना है कि शासकीय बोरवेल में पानी का वाटर लेवल कम होने की वजह से घर-घर पानी की सप्लाई पहुंचाने में दिक्कत हो रही है जैसे ही हर घर नल जल योजना के लिए मद राशि आवंटित होती है उसी वक्त से पानी की लाइन बिछाकर हर घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाया जाएगा। ज्यादातर इलाकों में देखने मिल रहा है कि शासन की हर घर नल-जल योजना जिला मुख्यालय के आस-पास की ग्राम पंचायतो में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। कहीं सबमर्सिबल पंप जलने की वजह से नल-जल योजना ठप पड़ी है और ग्राम पंचायत के मरम्मत के लिए कोई मद ही नहीं है तो कहीं सिर्फ बोरवेल करके आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसे में ग्रामीण पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बगरौड़ के अन्य वार्डों के रहवासी पीने का पानी दूर-दराज से लाने के लिए विवश हैं। इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द हर घर नल जल योजना के तहत प्रत्येक घर में पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए।

संवाददाता : संतोष लोधी

Post a Comment

0 Comments