नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ निशाना, कहा- वो उम्रदराज हो गए हैं चुनाव तक भूल जाएंगे अपनी घोषणाएं
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उम्रदराज बताते हुए उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आएंगे, तब तक कमलनाथ अपनी घोषणाएं तक भूल जाएंगे. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के सवाल पर कमलनाथ पर ये तंज कसा.
गृह मंत्री से पूछा गया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कमलनाथ की जुबान फिसल गई और उन्होंने जयंती बता दिया. इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "उन्होंने जयंती ही नहीं बताया बल्कि शुभ दिन भी बोल दिया. उन्होंने कहा जब तक चुनाव आएंगे तब तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी सारी घोषणाएं भी भूल जाएंगे. कमलनाथ उम्रदराज हो गए हैं. उनकी उम्र 75 साल पार हो गई है."
कमलनाथ पर कसा तंज
गृह मंत्री ने कहा कि उम्र हावी हो जाने की वजह से कमलनाथ कई बार इस प्रकार के बयान दे देते हैं. उन्होंने पहले दीपक सक्सेना से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील कर डाली थी. इसके अलावा एक महिला नेत्री हो आइटम भी बोल दिया था. गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ को इस बात को समझना चाहिए कि दल और देश में फर्क है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं को नवाचार की झड़ी बताया.
'प्रदेश सरकार की योजनाएं नवाचार की झड़ी'
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा "जो गरीब लोग हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करने की परिकल्पना भी नहीं करते थे, वो आज मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं के जरिए अपने सपनों को साकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अनेकों योजनाएं मध्य प्रदेश में नवाचार की झड़ी है."
0 Comments