Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

'दंगल' फेम सानिया मल्होत्रा अब SRK के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

 'दंगल' फेम सनाया मल्होत्रा अब शाहरुख खान के साथ स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

आमिर खान स्टारर दंगल में 'बबिता कुमारी' का रोल करने वाली सनाया मल्होत्रा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज क टाइम में सनाया मल्होत्रा का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच सनाया मल्होत्रा ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वो बहुत जल्द शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन मूवी में उनके साथ काम करती हुई नजर आने वाली हैं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस किस मूवी शाहरुख के साथ काम करती हुई दिखने वाली हैं?

इस मूवी में आएंगी नजर
सनाया मल्होत्रा इन दिनों अपने कॉमेडी ड्रामा 'कटहल' को प्रमोट करने में बिजी चल रही हैं. इसी ड्रामें के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात को कंफर्म किया, कि वो शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी 'जवान' में काम कर रही हैं. सानिया मल्होत्रा हमेशा से शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन रही हैं. अब वो उनके साथ 'जवान' में काम भी काम कर रही हैं. सानिया ने इस बारे में अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि, 'मैं काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इसके बारे में बात कर रही हूं कि इससे पहले जब मुझसे पूछा जाता था कि मैं 'जवान' में हूं या नहीं. मैं इस बारे में अजीब जवाब देती थी. मैं हमेशा शाहरुख के साथ काम करने की उम्मीद करती थी. अब ये एक ड्रीम के सच होने जैसा है. मैं खुद को उनके करीब देखने का इंतजार नहीं कर सकती. इस ड्रीम मूवी में मेरा ये ड्रीम रोल है. शाहरुख के आस पास होने से मुझे बहुत खुशी मिलती है.'

'जवान' के बारे में
जवान को एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. सानिया मल्होत्रा इस मूवी में शाहरुख खान  के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ भी स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इस मूवी को 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments