Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जाम में फंसी एम्बुलेंस 108 जननी एक्सप्रेस बीच रास्ते एम्बुलेंस में ही हुआ प्रसव भारी और बड़े वाहनो के प्रवेश से लग रहा जाम

जाम में फंसी एम्बुलेंस 108 जननी एक्सप्रेस बीच रास्ते एम्बुलेंस में ही हुआ प्रसव भारी और बड़े वाहनो के प्रवेश से लग रहा जाम

हटा/- दमोह जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ियादो बस्ती में भारी और बड़े वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की बेरोकटोक से भारी वाहनों के बस्ती में आवागमन ज्यादा बढ़ गया है। किसी प्रकार की वाहन चेकिंग न होने और भारी वाहनों के समय पर निकालने के नियमो का निर्धारण नही होने से वाहन मालिकों और चालको के हौसले बुलंद हो गए हैं। आज मड़ियादो में बाजार लगता है जिसमे लगभग 50 से 60 ग्रामो के ग्रामीणों के साथ अनेको स्थानों से सामान बेचने वाले लोग आते हैं जिससे बाजार में भीड़ भाड़ बनी रहती है।

आज के दिन ही बड़ा ट्राला सीमेंट से भरा हुआ बस्ती में प्रवेश करते ही सड़क पर जाम लग गया। सैकड़ो वाहन मड़ियादो हटा मार्ग पर जाम के कारण फसे रहे।

गौरतलब है कि इसी जाम में 108 जननी जो कि डिलेवरी का पेशेंट लिए हुए थी, वह भी जाम में फस चुकी थी, साथ मे मड़ियादो पुलिस की 2-2 गाड़ियां भी जाम में फंसी हुई थी, लेकिन जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन विभाग से कतई प्रयास नही किया गया। 108 एम्बुलेंस लगातार हूटर बजाती रही लेकिन जाम के कारण वह समय पर अस्पताल नही पहुच सकी , आखिरकार महिला द्वारा रास्ते मे ही 108 में प्रसव किया गया। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे। लगभग 30 मिनिट के बाद 108 मड़ियादो स्वास्थ केंद्र पहुंची। जहाँ पर जच्चा बच्चा का इलाज जारी है।


आखिर ये जाम की स्थिति कब तक बनी रहेगी, बड़े और भारी वाहनों का प्रवेश कब तक नही रोका जाएगा, बड़े वाहनों के किसी भी समय प्रवेश होने से ग्रामीणों और अन्य राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस प्रशासन के कर्मचारी बाजार में यहां वहां घूमते नज़र आये लेकिन उन्होंने जाम को हटाने का कोई प्रयास नही किया। शासन प्रशासन को शीघ्र ही ऐसे भारी वाहनों को निर्धारित समय पर बस्ती में प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए ताकि आगे से 108 जैसी गाड़ियों को जाम में फंसने से बचाया जा सके।

संवाददाता राहुल नामदेव

Post a Comment

0 Comments