राजा नल की नगरी नरवर में श्री खाटू श्याम संकीर्तन कार्यक्रम 14 जून को
नरवर - राजा नल की नगरी नरवर में प्रथम बार भव्य वार्षिक श्री खाटू श्याम संकीर्तन कार्यक्रम श्री खाटू श्याम भक्त मंडल नरवर एवं जन सहयोग के द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा। दिनांक 14 जून को सुबह 9:00 बजे से लोड़ी माता मंदिर से निशान यात्रा प्रारंभ होकर नरवर नगर के मुख्य मार्ग जैसे गणेश बाजार, मुख्य बाजार, गांधी स्मारक, पुराना थाना होते हुए नया बस स्टैंड पर वर्धमान रिसोर्ट में श्री खाटू श्याम बाबा की आरती के साथ निशान यात्रा का समापन होगा। एवं उसके बाद शाम 6:30 से प्रभु इच्छा तक श्री खाटू श्याम बाबा के भजन कीर्तन, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, अखंड ज्योति, पुष्प वर्षा का कार्यक्रम किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में आगरा के म्यूजिकल ग्रुप अंकित शर्मा, एवं भजन गायक पुरुषोत्तम बृजवासी जयपुर एवं श्याम सखी गौरी साक्षी जी मथुरा के द्वारा बाबा खाटू श्याम जी के भजन सुन सकेंगे।
संवाददाता - अंशुल सोनी
0 Comments