Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वार्ड 15 गीता नगर में पक्की रोड ना होने की वजह से वार्डवासियों हो रहे परेशान, नहीं हो रही है कोई सुनवाई

 वार्ड 15 गीता नगर में पक्की रोड ना होने की वजह से वार्डवासियों हो रहे परेशान, नहीं हो रही है कोई सुनवाई

 कुंभराज वार्ड 15 गीता नगर में पक्की रोड ना होने की वजह से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं |पक्की रोड ना होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | वार्डवासियों ने बताया है कि पक्की रोड ना होने की वजह से घरों से निकलने में समस्या आ रही है और खरंजा भी नहीं हो रहा घर में पानी भरा रहा है लाइट की भी समस्याएं  है भरोसी बाई ने बताया है कि हमें यहां रहते हुए 8-9 साल हो गए हैं पक्की रोड ना होने की वजह से घरों से निकलने में समस्या आ रही है घरों के अंदर पानी जाता है बरसात में हमें बहुत परेशानी आती है और बच्चे पढ़ाई करने भी नहीं जाते है हम ये चाहते हैं कि खरंजा हो जाए और बिजली का खंबा लग जाए शिकायत करने के बाद में भी हमारी सुनवाई कोई नहीं कर रहा है

संवाददाता:संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments