Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनावश्यक रेल ना रुके इसलिये आरपीएफ द्वारा साझा की जा रही जानकारी

अनावश्यक रेल ना रुके इसलिये आरपीएफ द्वारा साझा की जा रही जानकारी

शामगढ़। रेलवे सुरक्षा बल शामगढ़ के द्वारा इन दिनों अनावश्यक रुप से ट्रैन में जंजीर खींचने , रेलयात्रा के तौर तरीके व रेल ट्रैक पर गाय भैस आदी छोड़ने से होने वाली दुर्घटना व असुविधाओं सहीत रेल अपराध सम्बंधित जानकारी रेलयात्रियों को दी जा रही है। 
          आरपीएफ थाना शामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक एस के रावत के निर्देशन में एसआई बीरबल सिंह ,  एएसआई राजेश तिवारी , एएसअई सुंदर रणगीरे, सहायक निरीक्षक आरबी सिंह के द्वारा शामगढ़ रेलवे सुरक्षा बल के क्षेत्राधिकार में रेलगाड़ियों में बढ़ती अनावश्यक मानवीय घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए सभी अल्फा इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचकर छात्र छात्राओं  रेल यात्रा सम्बंधित जानकारी दी गई है एंव विभिन्न सरपंचो ,जनप्रतिनिधियों  से मिलकर रेल अपराध रोकथाम का अभियान चलाया गया है। जानकारी साझा करने के साथ ही रेलवे लाइन के किनारे जानवरों को ना लाएं और ना ही किसी को लाने दे , एसी समझाईश भी दी जा रही है।
संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments