Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीली मिट्टी की धूल के गुबार से वार्डवासी परेशान, पार्षद बनी अनजान

पीली मिट्टी की धूल के गुबार से वार्डवासी परेशान, पार्षद बनी अनजान


समाचार : कलोनी निवासियों की शिकायत और खबरों के प्रकाशन के बाद भी वार्ड नंबर 12 पालीवाल कलोनी की पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा अनजान बनी हुई है। उन्हें यहां के लोगों की सुध सिर्फ अपने चुनाव के समय ही आई थी । जबकि कलोनी की रोड में बिछाई गई पीली मिट्टी का गुबार इतना खतरनाक हो गया है कि पूरा पैर का पंजा ही धूल में समा जाता और घरों में भी पीली धूल जमा हो जाती है, साथ ही सांसरोधक बीमारियों का खतरा उतपन्न हो गया है लेकिन पार्षद महोदया हैं कि उन्हें लोगों की परेशानी का हल निकालने के बजाय यह कहती दिखाई दे रहीं हैं कि मुझे नही पता कलोनी के रास्ते मे कई डंम्पर पीली मिट्टी कौन बिछा कर समतल कर गया,वही सवाल उठता है कि भला आज के युग मे कोई अनजान अपने पास का धन लगाकार इतना बड़ा परोपकार कौन करेगा जिससे पार्षद की वाहवाही हो।

संवाददाता- गोकुल पटेल 

Post a Comment

0 Comments