प्याऊ का सुभारम्भ राजनगर तहसीलदार सतीश वर्मा एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के द्वारा कियागया इस अवसर पर अरुण उपाध्याय के द्वारा सभी को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया गया एवं तहसीलदार और वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सभी अधिवक्ताओं को नेक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर अरुण उपाध्याय ने कहा की तहसील परिसर में भीषण गर्मी में आमजन पानी के लिए भटकते रहते थे जिसके चलते हम सभी नवीन अधिवक्ताओ ने विचार करके अर्थ जोड़कर निः शुल्क प्याऊ का उद्घाटन करवाया और साथ ही उन्होंने सभी से इस तरह के कार्य करने की अपील की,उद्घाटन कार्यक्रम में एड.अनिल पटेरिया जी,एड.अखिलेश अग्रवाल जी,एड.जय तिवारी जी,एड.श्यामबाबू त्रिवेदी जी,एड.नरेंद्र द्विवेदी जी,एड.आशीष यादव जी,एड.मुकेश मिश्रा जी,एड.रोहित शुक्ल जी,शशिकांत अहिरवार,एड.मुकेश सोनी,रामदास कुशवाहा, राकेश दुबे एवं आमजन तथा अधिवक्ता साथी उपस्तिथ रहे ..
संवाददाता : अमर चौरसिया
0 Comments