मंडल अध्यक्ष ने एनसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया कार्यालय
अभी तक आपने गरीब, निर्धन तबके के लोगो को कब्जा करते देखा होगा। ऐसे व्यक्ति जो लचर, गरीब, दिहाड़ी मजदूर जिनके पास सर छुपाने की जगह नही रहती है वो आशियाने के लालच में एनसीएल की जमीन पर कब्जा करते थे। लेकिन आज ऐसा मामला प्रकाश में आया है। जहा एनसीएल सीडब्ल्यूएस परियोजना की खुली जमीन पर सत्ता पक्ष के मंडल अध्यक्ष ने जयंत में अवैध कब्जा कर पार्टी का कार्यालय बना दिया। ऐसी में विपक्ष के नेताओ ने भी जम कर निशाना साधा है। सूबे के मुखिया ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर नीति बनाई है। देखना होगा की जयंत मंडल अध्यक्ष के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलता है या नही..?
शराब दुकान में खुला कार्यालय
जयंत- मोरवा रोड के किनारे सीडब्ल्यूएस गेट के विदेशी शराब दुकान के समीप जहा आज अवैध कब्जे में मंडल कार्यालय खुला है इस स्थान पर कुछ महीनो पूर्व विदेशी शराब दुकान की बिक्री होती थी। हालाकि मंडल अध्यक्ष बनते ही अब उस स्थान को मंडल कार्यालय बना दिया गया। शराब दुकान अब बगल में कुछ दूर शिफ्ट हो गई है। अभी हाल में ही सत्ता पक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने मंडल कार्यालय में बैठक ली थी।
क्या चलेगा बुल्डोजर..?
एनसीएल की जमीन पर एक नही अनेकों लंबा चौड़ा अतिक्रमण तैयार है जो एनसीएल प्रबंधन को मुंह चिढ़ा रहा है। जैसा कि आप सभी को ज्ञात है की हाल में ही जिस प्रकार से एनसीएल प्रबंधन ने अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर की कार्यवाई की थी। ऐसे में आश लगाई जाती है की जल्द ही सत्ता पक्ष के मंडल कार्यालय पर एनसीएल प्रबंधन द्वारा बुल्डोजर की कार्यवाई की जायेगी।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments