श्री बागेश्वर धाम सरकार परम पूज्य गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है
इसी के अंतर्गत आज 6 जून को
बसई से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई , हजारो की सँख्या पहुचे श्रद्धालु कलश यात्रा में, कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या देखकर लगता है कल से आयोजित होने वाली हनुमत कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है---
दिनांक 8 जून को दिव्य दरबार लगेगा एवं रात्रि को प्रसिद्ध भजन गायक श्याम प्रेमी कन्हैया मित्तल भजनों की प्रस्तुति देंगे/ कथा दिनांक 7/8/9 जून को_ प्रतिदिन दोपहर 3:00 से प्रारंभ होगी जो बालाजी की इच्छा तक चलेगी_ आज_6.जून को भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने भाग लिया l
कथा स्थल पर पधारे परम पूज्य गुरुदेव श्री कृष्णानंद जी महाराज/ श्री राधे कृष्ण जी महाराज/ श्री विक्रम जी पुरोहित एवं
परम पूज्य गुरुदेव हनुमान भक्त मिथिलेश जी नागर से शुभाशीष लिया l
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments