विधायक दिलीप मकवाना और कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने दिए निराकरण के निर्देश
ग्रामीण जनों की मुख्य समस्याएं बिजली पानी और सीएम राइस स्कूल से जुड़ी थी, विधायक दिलीप मकवाना ने सीएम राइस स्कूल बिरमावल में स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता से प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया तथा गांव के कुछ मोहल्लों में 24 घंटे की बिजली व समय से नल जल के माध्यम से पानी नहीं पहुंचने, जेसी समस्याओं का निराकरण करवाया।संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments