Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आवारा मवेशी बने जान के दुश्मन, सड़कों पर धमचौकड़ी से बढ़ रही दुर्घटनाएं

 आवारा मवेशी बने जान के दुश्मन, सड़कों पर धमचौकड़ी से बढ़ रही दुर्घटनाएं

इन दिनों कटनी ज़िले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लगी सब्जी व फलों की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा रहे,
आवारा मवेशी नगर वासियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। जानकारों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों से इन मवेशियों को खदेड़ा जा रहा है। इसी वजह से मवेशियों की संख्या बढ़ गई है। वर्तमान में हालत यह है कि नगर में मवेशी जहां-तहां नजर आते हैं।  इन्हें भगाने की जवाबदारी न तो ग्राम पंचायत ले रहा है न ही कोई जिम्मेदार न ही उनके द्वारा किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रोड पर बैठने वाले इन मवेशियों की वजह से यातायात व्यवस्था गड़बड़ा गई है। वहीं रात के समय इनकी वजह से हादसों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। नगर की मुख्य सड़कों पर मवेशियों के बैठने की वजह से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है।
लोगों का कहना है कि नगर में चौक चौराहे से लेकर गली मोहल्ले तक मवेशियों का जमघट रहता है। यह हालात ये है कि दिन हो या रात यह सड़कों पर ही नजर आते हैं। इनकी वजह से दो और चार पहिया वाहन चलाना दूभर हो गया। वहीं लोगों का कहना है कि स्पीड में आ रही गाड़ियों का पशुओं के कारण संतुलन गड़बड़ा जाता है, पशुओं का रोड पर बैठने की वजह से गाड़ियों के निकलने को पर्याप्त जगह नहीं बचती, कई बार मवेशी पैदल सड़क पार करने एवं दोपहिया वाहन चालक को टक्कर मारकर घायल कर देते हैं।

संवाददाता अनिवेश परोहा


Post a Comment

0 Comments