Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर सीटू यूनियन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया

- बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर सीटू यूनियन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया 


भोपाल :- महान क्रांतिकारी वीर बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस के अवसर पर 9 जून को पिपलानी स्थित सीटू यूनियन कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रमिक कांग्रेस नेता एवं भेल थ्रिफ्ट सोसायटी के डायरेक्टर दीपक गुप्ता ने कहा कि सन 1897 में वीर विरसा मुंडा ने 22 वर्ष की आयु में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध आंदोलन शुरु कर दिया था। 1898 में वीर बिरसा मुंडा के नेतृत्व में उनके 400 साथियों ने तांगा नदी के किनारे अंग्रेजों से युद्ध लड़ा जिसमें अंग्रेजों को हार का सामना करना पड़ा। बाद में अंग्रेजों ने धोखे से बिरसा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया जहां 9 जून सन 1900 को जेल में अंग्रेजों ने षड्यंत्र करके वीर बिरसा मुंडा को जहर दे दिया। इस प्रकार भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में वीर बिरसा मुंडा ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। यूनियन के अध्यक्ष लोकेंद्र शेखावत ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से भारत की आजादी के लिए 25 वर्ष की आयु में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले 'घरती आबा' के शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैँ, प्रतिवर्ष 9 जून को भेक्टू सीटू यूनियन विरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी। आज के श्रद्धा सुमन अर्पण कार्यक्रम में थ्रिफ्ट सोसायटी के डायरेक्टर निशांत नंदा व राजकुमार इडपाचे, सादिक खान, नरेश जादौन, गोपाल गुप्ता, जितेंद्र नीरज, कुलदीप मौर्य, डी एस मरावी, चेतन साहू, हिरदेश गोयल, नामदेव तड़स आदि यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी यूनियन के मीडिया प्रभारी अतुल मालवीय ने दी।

संवाददाता :- दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments