खाद्य एवम औषधि प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, जांच रिपोर्ट आने पर नियमनुसार की जाएंगी कार्यवाही
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है।
रतलाम शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खाद्य संस्थानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। सांई किराना रावटी से बेसन, लवकुश किराना रावटी से मैदा, श्री महावीर ट्रेडर्स रावटी से थम्सअप कार्बोनेटेड वाटर, महावीर किराना रावटी से लाल सगुण धनिया पावडर के नमूने लिए गए।इसी प्रकार रतलाम शहर में स्थित श्री कृष्ण दूध भंडार कस्तूरबा नगर से गाय का दूध, जय शिव शक्ति डेयरी एंड रेस्टोरेंट सागोद रोड से दही, धनश्याम डेयरी सागोद रोड से गाय का दूध, एसके किराना खाचरोद रोड़ हापुखेड़ी रतलाम से धेनु सरस घी, ओमप्रकाश राधेश्याम एंड कम्पनी श्रीमालिवास रतलाम से घी, आरती ट्रेडर्स धनमंडी रतलाम से रजनी वनस्पति, काका किराना मोचीपुरा रतलाम से साबूदाना, हरकावत एंड कम्पनी नाहरपुरा रतलाम से बाबा नौरतन पान मसाला के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए। जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम् प्रीति मंडोरियां द्वारा की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments